Delhi के पंडारा रोड स्थित रेस्तरां में लगी आग, कोई घायल नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2024

दिल्ली में इंडिया गेट के समीप पंडारा रोड पर स्थित प्रसिद्ध ‘वेज गुलाटी’ रेस्तरां में मंगलवार देर रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। यह रेस्तरां प्रसिद्ध गुलाटी रेस्तरां से कुछ ही दुकानों की दूरी पर है।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात दो बज कर करीब 48 मिनट पर रेस्तरां में उस जगह पर आग लगी जहां लोग बैठते हैं। देखते ही देखते आग पहली मंजिल तक फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि चार दमकल वाहनों को मौके पर भेज कर एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग से कुछ फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Odisha: कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, टॉप कमांडर गणेश उइके समेत 5 माओवादी ढेर

Mumbai में आवासीय इमारत में आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बिहार के समस्तीपुर में भाजपा सदस्य की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित

Akhilesh और Mayawati ने क्रिसमस पर्व पर बधाई और शुभकामना दी