By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2025
बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में शुक्रवार तड़के भयावह आग लग गई और इस पर काबू पाने के लिए दमकल के 22 वाहनों को भेजा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन सेवा के अधिकारी के अनुसार बवाना के सेक्टर-4 स्थित एक कारखाने में सुबह 4:15 के आसपास आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘आग बुझाने का अभियान जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।