छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार मंजिला इमारत में लगी आग, किसी के हताहत होने की आशंका नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार मंजिला इमारत में आग लग गई। अभी तक तीन लोगों को सुरक्षित इमारत से निकाला गया है। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चार मंजिला इमारत में रविवार रात करीब ढाई बजे आग लगी। इमारत के निचले हिस्से में कपड़े की एक दुकान और ऊपरी तीन मंजिल पर होटल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने राज्यों से आगामी त्योहारों में अत्यधिक सावधानियां बरतने को कहा

इमारत में कितने लोग फंसे हैं, इसकी अभी तक पुष्ट जानकारी नहीं मिली पाई है। हालांकि, अभी तक तीन लोगों को वहां से निकाला गया है। उन्होंने बताया कि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है, उसे बुझाने की कोशिश जारी है। एहतियाती तौर पर आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के उचित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल पाएगी। घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Napoleon Bonaparte Death Anniversary: फ्रांस का महान सम्राट और योद्धा था नेपोलियन बोनापार्ट, जहर देकर हुई थी हत्या

Giani Zail Singh Birth Anniversary: पंजाब के इकलौते और देश के 7वें राष्ट्रपति थे ज्ञानी जैल सिंह

हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी : Abhishek Banerjee

न्यूयॉर्क के ‘Times Square’ पर 500 से अधिक महिलाओं ने भिन्न शैलियों की साड़ियों का प्रदर्शन किया