ऐसा दोस्त किस काम का? पहले पाकिस्तान की पिटाई पर साधी चुप्पी, अब ईरान की मदद के नाम पर केवल बोल-वचन

By अभिनय आकाश | Jun 24, 2025

अच्छा और सच्चा दोस्त वही होता है जो आपके मुसीबत के वक्त काम आए। लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो जुबान से तो बड़ी बड़ी बातें करते हैं, लेकिन मुसीबत में फंसने पर किनारा काट जाते हैं। पहलगाम में निर्दोष लोगों का खून बहाने के बाद भारत ने आतंक के पनाहगाह पर ऑपरेशन सिंदूर नाम से स्ट्राइक की। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पलटवार करना चाहा लेकिन भारत के उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके दूसरे देशों से उधार लिए गए ड्रोन और मिसाइलों को धूल चटा दी। पाकिस्तान को उस वक्त उम्मीद थी कि भारत से पिटाई के वक्त उसका दोस्त चीन उसकी मदद करेगा। लेकिन चीन ने पूरे मामले में संतुलित रवैया अपनाए रखा। इस घटना के एक महीने बाद ही मीडिल ईस्ट में माहौल गरम हो गया। ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ गया। इजरायल का साथ देने के लिए अमेरिका भी उतर गया। लेकिन जिस पुराने मित्र चीन से ईरान उम्मीदें लगाए बैठा था वो जुबानी जमा खर्च से ज्यादा कुछ करता नजर नहीं आया। 

इसे भी पढ़ें: मुनीर का सीक्रेट मसौदा, ईरान का सौदा, F-35 का लालच दिखा ट्रंप ने पाकिस्तान को चीन से भी दूरी बनाने पर मना लिया?

ईरान-पाकिस्तान दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हुई चीन की दोस्ती

तेहरान के मित्र ईरान को तबाह करने वाले युद्ध को पसंद नहीं करते, लेकिन वे इजरायल के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरानी परमाणु सुविधाओं पर बी2 बॉम्बर्स अटैक के बाद रूस और चीन ने तनाव कम करने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया है कि बढ़ते संघर्ष के खतरनाक परिणाम पूरी दुनिया पर पड़ सकते हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 19 जून को कहा कि यदि मध्य पूर्व अस्थिर है, तो दुनिया में शांति नहीं रहेगी। यदि संघर्ष आगे बढ़ता है, तो न केवल संघर्षरत पक्षों को अधिक नुकसान होगा, बल्कि क्षेत्रीय देशों को भी बहुत नुकसान होगा। 

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम में चीन ने कोई भूमिका नहीं निभाई

इस साल की शुरुआत में चीन ने इसी तरह भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने का आह्वान किया था। वैसे तो पाकिस्तान चीन का परम मित्र है। जबकि चीन पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को बहुत अधिक सहायता प्रदान करने का आरोप लगाया गया है, चीन ने कहा है कि वह अपने पड़ोसी को हथियार या सैनिक प्रदान नहीं करता है। लेकिन भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने पलटवार करने की कोशिश की थी तो उसमें चीनी फाइटर जेट्स के इस्तेमाल की बात किसी से छुपी नहीं है। भारत ने पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया, जिसमें चीन द्वारा दिए गए एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नाकाम रहे। पाकिस्तान की J-10C जेट्स और HQ-9 वायु रक्षा प्रणालियां भारत के राफेल और S-400 के सामने बेकार साबित हुई। भारत-पाकिस्तान युद्धविराम में चीन ने कोई भूमिका नहीं निभाई। 

इसे भी पढ़ें: Donald का सरनेम भले ही ट्रंप हो लेकिन हरकतें तो Duck वाली ही करते हैं, U-Turn Politics का MRI स्कैन

ईरान का भी खुलकर साथ नहीं दिया

इजरायल ने जब ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। ईरान ने इसका जवाब भी दिया। लेकिन अमेरिकी बॉम्बर्स के द्वारा ईरानी परमाणु संयंत्रों पर अटैक के बाद तेहरान को उम्मीद थी कि अब तो चीन उसका साथ देगा। लेकिन लेकिन संकट में चीन ने केवल बयानबाजी की। चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस और पाकिस्तान के साथ मिलकर युद्धविराम का प्रस्ताव रखा, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मॉडर्न डिप्लोमेसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-ईरान युद्ध ने चीन की मध्य पूर्व में प्रभाव की कमी को उजागर किया। 


प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील