ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2025

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटनाएं कोरापुट और नयागढ़ जिले में हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोरापुट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर सुनाबेड़ा के पास शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे दो कारों की सीधी टक्कर में चार लोग मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि एक कार कोरापुट से दमनजोड़ी और दूसरी कार सेमिलिगुड़ा से सुनाबेड़ा जा रही थी।

उन्होंने बताया कि दोनों कार के चालकों सहित एक कार में सवार दो अन्य लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई और एक अन्य घायल व्यक्ति का कोरापुट के एसएलएन मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि नयागढ़ जिले में दारापाड़ा के पास रविवार को सुबह एक पिकअप वैन कांवड़ियों को ले जा रहे एक ऑटोरिक्शा से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक महिला कांवड़िया की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। सभी कांवड़िये कांतिलो से लाडूबाबा मंदिर जा रहे थे।

नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘ऑटोरिक्शा दुर्घटना में घायल हुए सात लोगों को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं