महाराष्ट्र के नासिक में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2023

महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को मनमाड-येओला मार्ग पर एक कंटेनर ट्रक और कार की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि मरने वाले सभी लोग नासिक शहर के रहने वाले थे।

उसने बताया कि नासिक से लगभग 100 किलोमीटर दूर नंदगांव तालुक के अंकाईबारी शिवर में दुर्घटनास्थल पर भारी बारिश और अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आई।

पुलिस ने कहा, ‘‘येओला की ओर जा रही कार शाम को मनमाड-येओला रोड पर मनमाड की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें (कार में) सवार पांच लोगों की मौत हो गयी।’’

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान ललित सोनावणे, रोहित धनवते, आदित्य धनवते, गणेश सोनावणे और प्रतीक नाइक के रूप में की गई है, जो नासिक की न्यू पंडित कॉलोनी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज