कैपिटल हिल हिंसा: पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता पर मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

By निधि अविनाश | Jan 18, 2021

अमेरिका के संसद भवन में हिंसा फैलाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पांच बार के ओलंपिक तैराकी पदक विजेता केल केलर भी शामिल है। खबर के मुताबिक अमेरिकी जिला न्यायालय में एक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें वीडियो से स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए ओलंपिक तैराकी पर यूएस कैपिटल हिंसा में भाग लेने का आरोप लगा है। इस वीडियो में केलर जानबूझकर एक प्रतिबंधित इमारत में प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक सरकारी समारोह को बाधित कर रहे है ।अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें  हिरासत में लिया गया था या नहीं। बता दें कि  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने 6 जनवरी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र के दौरान कैपिटल हिल में हंगामा किया क्योंकि सांसदों ने राष्ट्रपति-चुनाव के लिए जो बाइडेन की जीत को औपचारिक माना था। 

कौन है केल केलर 

38 साल के केलर ने साल 2000, 2004 और 2008 के ओलंपिक में भाग लिया। उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक हासिल किया था। साथ ही साथ 400 फ्री में कांस्य पदक हासिल किया था। कैपिटल के विरोध प्रदर्शन को लेकर यूएसए तैराकी ने एक बयान में कहा, कि "हम निजी व्यक्तियों और समूहों के अधिकारों का शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए सम्मान करते हैं, लेकिन पिछले हफ्ते कैपिटल में उन लोगों द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा नहीं करते हैं,"। बता दें कि इस खिलाड़ी की वीडियो टाउनहॉल रिपोर्टर जूलियो रोसस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें दंगाइयों के बीच एक अमेरिकी ओलंपिक टीम की जैकेट पहने एक लंबा आदमी दिखाई दे रहा है। इसको लेकर एफबीआई ने इस स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए बताया कि जैकेट पहने हुआ शख्स केलर के रूप में पहचाना गया है। यह भी कहा गया है कि पूर्व तैराक की लबांई 6-फुट -6 के रूप में दिखाई दे रहा है। इस दौरान केलर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है। बता दें कि केलर कथित तौर पर ट्रम्प के मुखर समर्थक रहे है।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: जबलपुर में लुटेरों के हमले से महिला की मौत, पति घायल

Amethi Congress Cffice Violence | अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत