फ्लेमिंग ने किया कैप्टन कूल का बचाव कहा, धोनी सिर्फ स्पष्टीकरण मांग रहा था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2019

जयपुर।चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि नो बॉल को लेकर अंपायर से उलझने के लिये महेंद्र सिंह धोनी से सवाल पूछे जायेंगे लेकिन कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि वह बस स्पष्टीकरण मांग रहा था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरूवार की रात आईपीएल मैच में नोबॉल पर एक फैसले को लेकर धोनी डगआउट से निकलकर अंपायर उल्हास गांधे से बहस करने लगे।

इसे भी पढ़ें: RR के खिलाफ खेलेगी मुंबई इंडियंस, नजरें होंगी पोलार्ड और जोसेफ पर

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा की वह उस फैसले से नाराज थे कि नोबाल देकर उसे वापिस क्यो लिया गया । वह स्पष्टीकरण चाहते थे ।आम तौर पर वह ऐसा नहीं करते हैं और मुझे पता है कि आने वाले समय में उनसे यह सवाल बार बार पूछा जायेगा।’’धोनी पर उस घटना के लिये मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: विंडीज कोच रिचर्ड पायबस की हुई छुट्टी, टीम में शामिल हुए फ्लायड रीफर

फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ कुछ गलतफहमी हो गई थी । हमें लगा कि गेंदबाज के छोर पर अंपायर ने नोबाल कहा है । यह गलतफहमी बनी रही कि नोबाल थी या नहीं ।’’उन्होंने कहा ,‘ एम एस स्पष्टीकरण चाहता था जो मिल नहीं रहा था । इसलिये वह जाकर अंपायर से बात करने लगा । मैं नहीं कह सकता कि यह सही था या नहीं । लेकिन फैसले को लेकर गलतफहमी भी सही नहीं थी।’’

 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा