पश्चिमी चीन में बाढ़ से दर्जनों घर और सड़कें क्षतिग्रस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025

दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में आई भीषण बाढ़ ने दर्जनों घरों और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। युन्नान के पहाड़ी नूजियांग लिसू स्वायत्त प्रांत में रविवार तक कुल 27 मकानों और 16 पुलों को आंशिक या पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है। हालांकि अब तक किसी के हताहत, घायल या लापता होने की सूचना नहीं है।

भूस्खलन और बाढ़ के कारण डिक्विंग तिब्बती स्वायत्त प्रांत में सड़कों में आवागमन बाधित हो गया तथा घने कोहरे के कारण बचाव कार्य भी बाधित हुआ। बाढ़ के कारण प्रांत के मेरी स्नो माउंटेन दर्शनीय क्षेत्र से 300 पर्यटकों को बाहर निकालना पड़ा, जबकि सैकड़ों निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना