दूरसंचार सुधारों के अगले दौर में नियामकीय प्रारूप पर जोरः वैष्णव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

नयी दिल्ली| संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में गत वर्ष सितंबर में लागू किए गए पहले चरण के सुधारों के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं और अगले चरण के सुधार लागू करते समय वैश्विक मानकों के अनुरूप नियामकीय प्रारूप बनाने पर जोर रहेगा।

वैष्णव ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में अगले चरण के सुधारों में नियामकीय प्रारूप पर खास जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सुधारों को लाने की कवायद जारी है और सरकार विभिन्न पहलुओं पर उद्योग के साथ बहुत जल्द संपर्क करेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पूरी प्रक्रिया वर्ष 2022 खत्म होने के पहले ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौर के सुधारों में यह सुनिश्चित करने पर जोर रहेगा कि नियामकीय प्रारूप दुनिया के बेहतरीन ढांचे से मेल खाए। उन्होंने कहा, सरकार दूरसंचार क्षेत्र में अगले दौर के सुधारों के जरिये एक ऐसा नियामकीय प्रारूप गठित कर रही है जिसे अगले 30-40 वर्षों तक बने रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, हमें एक बेहद चुस्त नियामकीय ढांचे की जरूरत है। आज की दुनिया में हम 20वीं सदी में बहुत अच्छी रही व्यवस्था के साथ नहीं चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस ढांचे को विश्व स्तर के अनुरूप रखने की जरूरत बताई है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका