विंटर क्लॉथ में दिखना है स्लिम तो फॉलो करें ये आसान स्टाइलिंग हैक्स

By प्रिया मिश्रा | Dec 16, 2021

सर्दियाँ आ गई हैं तो आपने भी अपने स्वेटर, कोट, टोपी, दस्ताने निकाल लिए होंगे। हालाँकि, सर्दियों में अक्सर लड़कियों को इस बात की चिंता सताती रहती है कि इतने कपड़े पहनकर मोटी दिखाई देंगी। अगर आप भी यह सोच रही हैं कि सर्दियों में किस तरह गेटअप करें स्लिम दिखें और ठंड भी ना लगे तो आज का यह लेख जरूर पढ़ें। आज के इस लेख में हम आपको विंटर क्लॉथ में पतला दिखने की टिप्स बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: न्यू ब्राइड कैटरीना कैफ के इन एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन

सही फिटिंग के कपड़े पहनें 

अक्सर हम यह सोच के ढीले कपड़े ले लेते हैं कि सर्दियों में ज़्यादा कपड़े पहनने की जरूरत होती है। लेकिन ज़्यादा ढीले कपड़े आपको मोटा और हाइट में छोटा दिखा सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप सही फिटिंग की जैकेट या कोट पहनें। इसके अलावा 4-5 कपड़ों की लेयरिंग करने की बजाय कपड़ों के नीचे थर्मल वियर पहनें। इससे आपको सर्दियों में गर्माहट मिलेगी और आप स्लिम भी दिखेंगी। 


फैब्रिक का ध्यान रखें

विंटर क्लॉथ में पतला दिखने के लिए बहुत जरुरी है कि आप सही फैब्रिक का इस्तेमाल करें। सर्दियों में वेलवेट, लेदर, ब्रोकेड, अंगोरा, टफेटा, सैटिन जैसे मोटे फैब्रिक का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा आप कॉटन, डेनिम, सिल्क या वूल का चुनाव कर सकते हैं। इस तरह के फैब्रिक में आप स्लिम दिखाई देंगी।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस से लेकर पार्टी में जेनेलिया देशमुख की तरह पहनें साड़ी

प्रिंट्स के बजाय पैटर्न का इस्तेमाल 

अगर आप विंटर क्लॉथ में स्लिम दिखना चाहती हैं तो प्रिंट्स की जगह पैटर्न्स का इस्तेमाल करें। आप फ्लोरल प्रिंट्स के बजाय वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल पैटर्न्स पहन सकती हैं। इससे आपको स्लिमिंग लुक मिलेगा और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। अगर आप प्रिंट्स पहनना चाहती हैं तो बड़े प्रिंट्स की जगह छोटे प्रिंट्स का चुनाव करें। इससे आप साइज में कम दिखेंगी। 


डार्क रंग के कपड़े पहनें 

डार्क रंग के कपड़ों में हम पतले दिखते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि आपके सर्दियों के सभी कपड़े काले हों। सर्दियों के लिए चारकोल ग्रे, डीप प्लम, चॉकलेट ब्राउन और डार्क क्रैनबेरी जैसे डार्क रंग शानदार विकल्प हैं। 


मोनोक्रोम ड्रेस 

अगर आप विंटर में स्लिम दिखना चाहती हैं तो मोनोक्रोम ड्रेसेज़ का चुनाव करें। अगर आप ज़्यादा रंग के कपड़े पहनेंगी तो इससे आपका बॉडी फैट ज़्यादा नज़र आएगा। मोनोक्रोम ड्रेस में आपका बॉडी फैट छिप जाएगा और आप स्लिम और लंबी नज़र आएंगी।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग