शादी में खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

By अनन्या मिश्रा | Feb 27, 2023

अपनी शादी में खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है। वहीं अगर दुल्हन की बात करें तो दुल्हन के गेटअप में हर लड़की सबसे अलग ब्राइडल लगना चाहती है। वहीं शादी से कुछ दिन पहले से ही लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट शुरूकर देती हैं। हर कोई अपनी-अपनी स्किन के हिसाब स्किन केय़र रूटीन को फॉलो करती है। वहीं कुछ लड़कियां शादी के कुछ महीने पहले से ही ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देतीं हैं। वहीं कई बार खूबसूरत दिखने के चक्कर में हम अपनी स्किन पर कई ऐसे प्रोडक्ट यूज कर लेते हैं, जिससे स्किन को काफी नुकसान होता है। इसलिए शादी के पहले किसी नई चीज को अपने चेहरे पर ट्राई करने बचना चाहिए। शादी में नेचुरली ग्लोइंग दिखने के लिए हम आपको कुछ बेस्ट स्किन केयर रूटीन बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप शादी वाले दिन सबसे सुंदर और अलग नजर आएंगी।


फेशियल

हर लड़की को अपनी शादी से पहले फेशियल जरूर करवाना चाहिए। फेशिय़ल करवाने से चेहरे की डेड स्किन हट जाती है। जिसके चलते आपके चेहरे पर ग्लो आता है। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो आप भी शादी के 1-2 महीने पहले 2-3 बार फेशियल करवा सकती हैं। इस दौरान आपको यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपका स्किन टाइप क्या है। जिससे फेशियल के दौरान आपको कोई स्किन से रिलेटेड दिक्कत न होने पाए।

इसे भी पढ़ें: एथनिक लुक को खास बनाएंगे ये इयरिंग्स, शादी-पार्टी के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन

हेयर स्पा

शादी में खूबसूरत और सबसे अलग दिखने के लिए आपके बालों का भी हेल्दी दिखना जरूरी है। इसलिए बालों को खूबसूरल और शाइनी बनाने के लिए हेयर स्पा आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। हेयर स्पा की मदद से आपके बाद हेल्दी और शाइनी हो जाएंगे। जिससे शादी के कार्यक्रमों में आपके हेयर स्टाइलिश को आपके बालों का स्टाइल बनाने में मदद होगी। बता दें कि शादी के 4-5 दिन या एक हफ्ते पहले आप हेयर स्पा करवा सकती हैं।


बॉडी पॉलिश

शादी में न सिर्फ दुल्हन का चेहरा बल्कि आपका पूरा शरीर सोने की तरह चमकना चाहिए। ऐसे में आप बॉडी पॉलिश का सहारा ले सकती है। ब्राइडल को अपनी स्किन चमकदार बनाने के लिए किसी अच्छे पार्लर से बॉडी पालिश करवाना चाहिए। इससे आपकी सुंदरता में चार चांद लगेंगे। साथ ही बॉडी पॉलिश से आपकी स्किन भी हाइड्रेट हो जाएगी। इसकी मदद से आप अपनी शादी में खूबसूरत दिखेंगी।


मैनीक्योर-पेडीक्योर

मैनीक्योर-पेडीक्योर भी एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है। इसके जरिए आप अपने नाखूनों में नई जान डाल सकते हैं। शादी से पहले हाथों-पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप किसी अच्छे से पार्लर से मैनीक्योर-पेडीक्योर करवा सकती हैं। हालांकि मेंहदी की रस्म से पहले दुल्हन को मैनीक्योर-पेडीक्योर करवाना चाहिए। जिससे की बाद में आपकी मेंहदी का रंग खराब ना हो। 


स्क्रब

शादी से पहले ही बॉडी को चमकदार बनाने के लिए आप बॉडी स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको पार्लर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि अपनी स्किन टाइप का अच्छा सा बॉडी स्क्रब खरीदकर आप अपने शरीर को घर पर ही एक्सफोलिएट कर सकती हैं। बता दें कि शादी से करीब 1 महीने पहले से हर हफ्ते अपनी बॉडी को स्क्रब कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन चमकदान बनेगी। वहीं आप बॉडी स्क्रब के लिए घरेलू नुस्खे का भी ट्राई कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, सुप्रीम कोर्ट ने भरी अदालत में क्‍यों लिया राहुल गांधी और लालू यादव का नाम

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट