गरीबों तक भोजन पहुंचा रहा था सिपाही, कोविड-19 संक्रमण के संदेह में पृथक किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

शाहजहांपुर। लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक अनाज और भोजन पहुंचाने में जुटे रहे एक सिपाही को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के संदेह में पृथक कर दिया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीआरवी में तैनात सिपाही के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और उसे मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका उचित उपचार किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने शुरू किया भूख हड़ताल, वापसी की लगाई गुहार

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि सिपाही बहुत मेहनती है और लॉकडाउन अवधि में उसने गरीबों के यहां भोजन और अनाज के अलावा जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में काफी मदद की है। अपर्णा ने बताया कि सिपाही की तीन दिन से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्होंने कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस कोरोना वायरस के दौर में सभी लोगों के साथ-साथ घरों पर खाद्यान्न और जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में जुटे हमारे पुलिसकर्मी भी संक्रमण मुक्त रहें। आम जनता अपने घरों के भीतर रहकर कोरोना वायरस को हरायें।


प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी