अपने फिल्मी करियर को लेकर पिंक की एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2022

मुंबई।‘खिचड़ी: द मूवी’ से 2010 में बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाली कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि उनके फिल्म उद्योग में एक दशक से अधिक समय से बने रहने का सबसे बड़ा कारण उनका अभिनय है। कीर्ति को बेजॉय नांबियार की फिल्म ‘शैतान’ से बॉलीवुड में पहचान मिली। वह ‘पिंक’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। कीर्ति ने कहा, ‘‘मेरे एक दशक से यहां होने का कारण केवल मेरा अभिनय है। मुझे बेहतरीन कहानियों का हिस्सा बनना पसंद है.... मैंने जो किरदार चुने, उनके साथ मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिली।

इसे भी पढ़ें: कच्चा बादाम पर नाचने वाली अंजलि अरोड़ा की कंगना रनौत ने Lockup में लगायी क्लास

इससे मेरा नजरिया बदला...’’ फिल्म ‘पिंक’ की कामयाबी पर कीर्ति ने कहा कि फिल्म के सफल होने से लोग उन्हें रातों रात पहचानने लगे और उन्हें लगा कि उनकी वर्षों की मेहनत अब रंग लाई है। हालांकि, इसके बाद उनकी दो फिल्मों ‘इंदू सरकार’ और ‘ब्लैकमेल’ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘इन फिल्मों के अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद मैंने निराशा का अनुभव किया...इसके बाद मुझे सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का प्रस्ताव मिला। मेरे मन में कई शंकाएं थीं, लेकिन मैंने उसे किया। इसके बाद चीजे़ काफी बदल गईं।’’ कीर्ति जल्द ही एक कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘नायिका’ में नजर आएंगी। इसके साथ वह फिल्म निर्माण जगत में भी अपनी नई पारी का आगाज कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?