राहुल गांधी का खून विदेशी, नहीं बन सकते प्रधानमंत्रीः बसपा

By नीरज कुमार दुबे | Jul 17, 2018

बहुजन समाज पार्टी ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि राहुल गांधी का खून विदेशी है इसलिए वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। सोमवार को लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपनी माँ सोनिया गांधी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं जोकि एक विदेशी हैं इसलिए वह कभी भी भारतीय राजनीति में सफल नहीं हो सकते। जय प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का खून विदेशी है इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजा रानी के पेट से नहीं पेटी (बैलेट बॉक्स) से पैदा होता है।

बसपा इस समय तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बातचीत कर रही है ऐसे में पार्टी उपाध्यक्ष का यह बयान चौंकाने वाला है। उल्लेखनीय है कि नवंबर में तीन बड़े राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस तथा बसपा के बीच गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है लेकिन जय प्रकाश सिंह के इस बयान से यह साफ हो गया है कि केंद्रीय स्तर पर पार्टी को राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है।

 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बसपा उपाध्यक्ष के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि विपक्षी एकता 2019 के चुनावों से पहले ही धराशायी हो गयी है। उधर, कांग्रेस ने भी बसपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश की जनता जिसे चाहेगी वही प्रधानमंत्री होगा।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन