विदेशी निवेशकों ने सिर्फ पांच कारोबारी दिनों में किया 4,800 करोड़ रुपये का निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2018

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले पांच कारोबारी दिनों में भारतीय पूंजी बाजार में करीब 4,800 करोड़ रुपये का निवेश किया। जबकि अक्टूबर में इन्होंने भारी निकासी की थी। इसकी अहम वजह कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी आना और रुपये में मजबूती होना है। अक्टूबर में एफपीआई ने 38,900 करोड़ रुपये की निकासी की थी जो पिछले दो साल में की गई सबसे तेज निकासी थी। इससे पहले सितंबर में भी एफपीआई ने 21,000 करोड़ रुपये की निकासी की थी। जबकि जुलाई और अगस्त में एफपीआई ने 7,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

 

डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार कि एक से नौ नवंबर के बीच एफपीआई ने शेयर बाजार में 215 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि ऋण बाजार में 4,557 करोड़ रुपये निवेश किए। इस प्रकार कुल निवेश 4,772 करोड़ रुपये रहा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतें नीचे आने और प्रतिफल में गिरावट की वजह से यहां नकदी संबंधी चिंताएं कुछ कम हुई हैं।’’

प्रमुख खबरें

Lucknow Parliamentary Seat: भारत माता के जयकारों के साथ राजनाथ सिंह ने किया नामांकन

प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र के बारे में गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं : Jairam Ramesh

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन