विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी बांग्लादेशी समकक्ष से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2019

ढाका। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश के अपने समकक्ष ए.के. अब्दुल मोमेन से मंगलवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार बैठक यहां ‘स्टेट गेस्ट हाउस’ में हुई। मोमेन अपने भारतीय समकक्ष के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर

इससे पहले जयशंकर ने ‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयशंकर प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ‘नेपाल-भारत संयुक्त आयोग’ की बैठक में हिस्सा लेने नेपाल आएंगे जयशंकर

भारत बांग्लादेश काविकास के क्षेत्र मेंएक प्रमुख भागीदार हैं। विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से ‘नेपाल-भारत संयुक्त आयोग’ की पांचवी बैठक में हिस्सा लेने कल नेपाल रवाना होंगे।

 

प्रमुख खबरें

अपमानजनक बयान के लिए कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी, तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने की मांग

मोदी-नेतन्याहू का क्या है बड़ा प्लान? यहूदियों पर पहलगाम जैसे अटैक के बाद इजरायल पहुंचे जयशंकर

साल में 13 महीने और समय 7 साल पीछे! Jorden से सीधा दुनियां के सबसे अजीब देश पहुंचे PM मोदी

MGNREGA में बदलाव को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, कहा- यह महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान