सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर एक्शन में भारत, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिस्र के समकक्ष शौकरी के साथ की बात

By अभिनय आकाश | Apr 20, 2023

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी के साथ सूडान में संबंधित स्थिति पर चर्चा की है। इस बाबत एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है। भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी के साथ अभी-अभी सूडान में संबंधित स्थिति पर चर्चा हुई है। उनके आकलन और अंतर्दृष्टि का बहुत महत्व हैं, साथ ही उनके बहुत मददगार रवैये की चर्चा करते हुए जयशंकर ने कहा कि मिस्र के विदेश मंत्री की तरफ से निकट संपर्क में रहने पर सहमति जताई गई है। इस बीच, खार्तूम में छठे दिन भी लड़ाई जारी रही क्योंकि संघर्ष विराम का दूसरा प्रयास विफल हो गया।

इसे भी पढ़ें: Sudan Violence: जयशंकर और सिद्धारमैया के Twitter वॉर पर बोले जयराम रमेश, इस स्तर का घटियापन...

सूडानी सेना और एक प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल बीते दिन 24 घंटे के संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए थे, हालांकि इसका पालन नहीं दिखा। सूडान के ताजा हालात ने भारत के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी है। इस लड़ाई में तीन हजार से अधिक भारतीयों की सुरक्षा का संकट गहरा गया है। सूडान की राजधानी खार्तूम में भारतीय दूतावास भी भीषण लड़ाई वाले क्षेत्र में फंस गया है। ऐसे में दूतावास के अधिकारियों और स्टाफ को घर से काम करना पड़ रहा है। जंग की वजह से बिजली और संपर्क के साधन भी सीमित शेष हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sudan Violence: जीवन दांव पर है, इस पर राजनीति न करें, कांग्रेस नेता के ट्वीट पर एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब

सूडान में लड़ाई 15 अप्रैल को शुरू हुई और अब तक एक भारतीय सहित कम से कम 185 लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं 1,800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सरकार के सूत्रों ने नयी दिल्ली में कहा कि सूडान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत विभिन्न देशों के साथ समन्वय कर रहा है। इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन और सऊदी अरब शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF

Happy New Year Shayari 2026: खुशियां लेकर आने वाला है कल, नववर्ष पर अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरियां

Kharge का केंद्र पर वार: बोले, BJP कर रही कुशासन, उम्मीद है 2026 में सुशासन देगी सरकार