देश भर में फंसे विदेशी पर्यटकों को एअर इंडिया के दो विशेष विमानों से जोधपुर ले जाया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2020

नयी दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी नागरिकों को एअर इंडिया के दो विशेष विमानों से जोधपुर में भारतीय सेना के प्रतिष्ठान में आवश्यक तौर पर पृथक रखने के लिए ले जाया जाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 29 मार्च तक रद्द हो चुकी है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एअर इडिया ने कई विशेष उड़ानें भरी हैं। इन उड़ानों के जरिए चीन के वुहान और इटली के रोम में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया गया।


इसे भी पढ़ें: पूरी दुनिया में 2.6 अरब लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील

एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चालक दल के सदस्यों से एक संदेश में कहा, ‘‘ जैसा कि आप जानते हैं कि यह परीक्षा की घड़ी है क्योंकि उड्डयन क्षेत्र भी बंद है लेकिन राष्ट्रीय एयरलाइन होने के नाते बचाव और चार्टर उड़ानों को भरने की हमारी विशेष ड्यूटी है।’’ उन्होने कहा कि 25 तारीख को तड़के विदेशी नागरिकों को लेकर जोधपुर के लिए दो उडा़नें भरी जाएगी। एक सूत्र ने बताया कि भारतीय सेना ने जोधपुर में 500 बिस्तरों के पृथक केंद्र तैयार की है। यह संदेश चालक दल के उन सदस्यों के लिए है जो अभी पृथक नहीं किए गए हैं। इस संदेश में कहा गया है, ‘‘ इन दो विशेष चार्टर एयरबस को कल जाने के लिए हमें स्वयंसेवकों की जरूरत है। अगर आप इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो कृपया अपना नाम और पहचान पत्र व्हाट्सएप करें।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान