विदेशी मुद्रा भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटकर 400.84 अरब डॉलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट आने के कारण 17 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटकर 400.847 अरब डॉलर रह गया। इससे पूर्व के सप्ताह में यह 1.822 अरब डॉलर घटकर 400.881 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक द्वारा रुपये के अवमूल्यन को थामने के लिए अमेरिकी डॉलर की बिकवाली करने की वजह से पिछले कुछ सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है। रुपये की विनिमय दर बार बार गिर कर 70 रुपये प्रति डॉलर के आसपास पहुंच जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 70.24 रुपये पर खुला और 69.91 रुपये पर बंद हुआ। 14 अप्रैल 2018 को रुपया दिन के कारोबार के दौरान 70.40 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया था।

 

रिजर्वबैंक के आंकड़ों के अनुसार 17 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में, कुल भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 6.02 करोड़ डालर घटकर 376.205 अरब डॉलर रह गईं। समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 3.61 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.727 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार 34 लाख अमरीकी डालर घटकर 1.463 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 57 लाख डॉलर घटकर 2.452 अरब डॉलर रह गया

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज