एअर इंडिया का पूर्व पायलट बना ड्रग्स तस्कर! NCB ने 120 करोड़ की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार, 60 KG मादक पदार्थ जब्त

By रेनू तिवारी | Oct 07, 2022

मुंबई। एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट और पांच अन्य को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई द्वारा 120 करोड़ रुपये से अधिक की 60 किलोग्राम मेफेड्रोन दवा जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स को मुंबई और गुजरात से जब्त किया गया था।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के एक गोदाम से 60 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने इस सिलसिले में ‘एअर इंडिया’ के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्टेल के सरगना की पहचान एयर इंडिया के पूर्व पायलट सोहेल गफ्फार महीदा और मीठी पिचाईदास के रूप में की गई है, जिन्हें पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गिरफ्तार किया था। सोहेल गफ्फार महीदा 2016 से 2018 तक पायलट थे और बाद में मेडिकल आधार पर नौकरी छोड़ दी।

इसे भी पढ़ें: अजन्मे बेटे के सर्टिफिकेट के जरिए धोखाधड़ी करने वाले पिता की जमानत याचिका खारिज 

एनसीबी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुंबई के एक गोदाम में छिपाकर रखी करीब 50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय और इसकी मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों ने 3 अक्टूबर को जामनगर में छापेमारी की और 10 किलो मेफेड्रोन जब्त किया।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए 300 से अधिक अधिकारी लगाए गए 

एनसीबी के उप महानिदेशक संजय सिंह ने बताया कि गुजरात के जामनगर में नौसेना की खुफिया इकाई को मिली विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। 3 अक्टूबर को गुजरात के जामनगर में छापेमारी की गई जिसमें 10 किलो मेफेड्रोन जब्त किया गया. छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने इस सिलसिले में जामनगर से एक और मुंबई से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था।

गुरुवार को एनसीबी की टीम ने दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एस बी रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर 50 मेफेड्रोन जब्त किया। इसके बाद ड्रग रोधी एजेंसी ने कार्टेल के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। मेफेड्रोन, जिसे 'म्याऊ म्याऊ' या एमडी के रूप में भी जाना जाता है, एक सिंथेटिक उत्तेजक और मनोदैहिक पदार्थ है जो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। 

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!