असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By अनुराग गुप्ता | Nov 23, 2020

गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह तरूण गोगोई की तबीयत बिगड़ गयी थी। उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने बताया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है लेकिन शाम होते होते तुरूण गोगोई निधन हो गया।

गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही थी। तरूण गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम