गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को मिली मजबूती, पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के बेटे ने थामा पार्टी का हाथ

By अंकित सिंह | Oct 28, 2022

गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार जारी है। गुजरात में भले ही चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कहीं ना कहीं माना जा रहा है कि आने वाले 1 या 2 दिन में तारीखों का ऐलान हो सकता है। गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होता रहा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के इस बार चुनावी दंगल में कूदने के बाद से जंग काफी दिलचस्प माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी जिसकी वजह से कहीं ना कहीं पार्टी की पकड़ आम लोगों तक कमजोर हुई है। इन सबके बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: संविधान की शपथ लेने वाले केजरीवाल को यह कैसे नहीं मालूम कि देश संविधान से चलता है धर्म से नहीं


शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने की खबर कहीं ना कहीं पार्टी के लिए राहत भरी हो सकती है। गुजरात चुनाव से पहले यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में महेंद्र सिंह वाघेला ने पार्टी का हाथ थामा है। महेंद्र सिंह वाघेला इससे पहले कांग्रेस में ही थे। हालांकि, 2017 में उन्होंने अपने पिता के साथ ही पार्टी छोड़ दी थी। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने उनका स्वागत किया। गुजरात की राजनीति में शंकर सिंह वाघेला एक बड़े नाम है। ऐसे में अगर उनके बेटे ने कांग्रेस को थामा है तो कहीं ना कहीं पार्टी को इस बात की उम्मीद होगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे मजबूती मिलेगी।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या