पूर्व सांसद चेनुपति विद्या का दिल का दौरा पड़ने से 83 साल में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

अमरावती। लोकसभा की पूर्व सदस्य चेनुपति विद्या का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया। उनकी उम्र 84 वर्ष थी। पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की। उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं। कांग्रेस की ओर से विद्या विजयवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 1980 और 1989 में संसद की सदस्य रहीं। वर्ष 1980 में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ के एल राव को एक लाख से अधिक मतों से मात दी थी।

वह नास्तिकवादी आंदोलन के नेता गोपाराजू रामचंद्र राव की बेटी थी। गोपाराजू रामचंद्र राव ने विजयवाड़ा में एथीस्ट सेंटर की स्थापना की और उनका पूरा परिवार समाज सेवा में लगा था। महिलाओं के लिए किए उनके कार्यों के लिए उन्हें जमनालाल बजाज पुरस्कार से भी नवाजा गया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा, ‘विद्या ने एक सांसद के रूप में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान कीं। महिला सशिक्तकरण के लिए उनका योगदान सराहनीय है।’ उन्होंने उनके परिवार के प्रति भी संवेदनाएं जाहिर की। विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी श्रीनिवास (नानी), सांसद जी. राममोहन और अन्य लोगों ने भी एथीस्ट सेंटर पर पहुंच विद्या को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रमुख खबरें

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा