पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ''एलन गार्सिया'' ने गिरफ्तारी से पहले खुद को मारी गोली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2019

लीमा। भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के डर से पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने खुद को गोली मार ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। वह 69 वर्ष के थे। गार्सिया की अमेरिकन पोपुलर रिवोल्युशनरी अलायंस (अपरा) पार्टी के महासचिव उमर क्वेसादा ने बताया कि एलन गार्सिया की मौत हो गयी। पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गार्सिया की मौत पर शोक प्रकट किया। 

इसे भी पढ़ें: पेरू में दर्दनाक हादसा, अचानक बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत

विजकारा ने ट्वीट किया की पूर्व राष्ट्रपति गार्सिया की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और शुभचिंतकों से मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। गार्सिया 1985-90 तक और इसके बाद 2006-11 तक राष्ट्रपति रहे। ब्राजील की कंपनी ओडेब्रेच्ट को ठेका देने में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने वाली थी। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गार्सिया ने सिर में गोली मार ली थी। स्वास्थ्य मंत्री जुलेमा टोमस ने बताया कि अस्पताल में सर्जरी के दौरान उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा।

प्रमुख खबरें

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है