पूर्व PM शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में शुरू हुई सुनवाई

By अभिनय आकाश | Aug 13, 2025

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी भतीजी अज़मीना सिद्दीक और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक सहित 17 अन्य लोगों के खिलाफ आवास भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर बुधवार को ढाका की एक अदालत में भ्रष्टाचार का मुकदमा शुरू हुआ। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) की सहायक निदेशक और मामले की शिकायतकर्ता अफनान जन्नत केया ने विशेष न्यायाधीश न्यायालय-4 के न्यायाधीश मोहम्मद रबीउल आलम के समक्ष गवाही दी। 

इसे भी पढ़ें: हिंदुओं की मॉब लींचिंग का गढ़ बनता जा रहा बांग्लादेश, अब भीड़ ने बच्चा चोरकर बताकर इतना पीटा, हुई मौत

इससे पहले, भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता और एसीसी के उप निदेशक मोहम्मद सलाहुद्दीन ने इसी अदालत में हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और ट्यूलिप सहित 17 आरोपियों के खिलाफ अपना बयान दिया। लंदन में रहने वाली सिद्दीक ब्रिटेन की राजधानी के हैम्पस्टेड और हाईगेट निर्वाचन क्षेत्र से सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के टिकट पर संसद चुनी गई थीं। उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में एसीसी की जांच और परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ब्रिटिश राजनीतिज्ञ सिद्दीक ने आरोपों से इनकार किया है। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh और Bengal एक ही...OYO से नोएडा में कमरा किया बुक, बेटे के साथ पहुंचा पिता, मैनेजर की बातें सुन रह गए हैरान

उन्होंने बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित बदनाम करने वाला अभियान चलाने का आरोप लगाया है। बांग्ला अखबार प्रोथोम आलो की खबर के मुताबिक 11 अगस्त को भूखंट आवंटन में कथित भ्रष्टाचार के तीन अन्य मामलों में भी गवाहों का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इन मामलों में भी हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और बेटी साइमा वाजेद पुतुल आरोपी हैं। भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने 12 से 14 जनवरी के बीच हसीना, उनके परिवार के सदस्यों और 23 अन्य लोगों के खिलाफ पूर्वाचल न्यू टाउन परियोजना के तहत भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर छह मामले दर्ज किए थे। ट्यूलिप पर रेहाना, बॉबी और अजमीना के लिए भूखंड प्राप्त करने के वास्ते अपने प्रभाव का प्रयोग करने का आरोप है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त