पद के दुरुपयोग मामले में South Korea के पूर्व मंत्री को दो साल की जेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2023

दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने देश के पूर्व कानून मंत्री चो कुक को अपने बच्चों को प्रतिष्ठित स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में दोषी करार देते हुए शुक्रवार को दो साल के कारावास की सजा सुनाई। इस घोटाले के उजागर होने के बाद दक्षिण कोरिया की पूर्ववर्ती सरकार आलोचनाओं से घिर गई थी और देशभर में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। चो को पूर्व राष्ट्रपति मून जे-इन के वरिष्ठ सहयोगी के रूप में सेवा देते हुए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का भी दोषी पाया गया।

उन्होंने मून के करीबी माने जाने वाले वित्तीय सेवा आयोग के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ जांच रोक दी थी, जिसे व्यवसायियों से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, सोल मध्य जिला अदालत ने चो को यह कहते हुए तत्काल गिरफ्तार न करने का फैसला किया कि उनके देश छोड़कर भागने का खतरा नहीं है और उनकी पत्नी उनके बच्चों के दाखिले से जुड़े मामले में पहले से ही जेल की सजा काट रही हैं। सजा के ऐलान के बाद चो ने संवाददाताओं से कहा कि वह फैसले को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। अगर चो अगले सात दिनों में ऐसा करते हैं तो वह तब तक जेल जाने से बच जाएंगे, जब तक कि अपीलीय अदालत का फैसला नहीं आ जाता।

प्रमुख खबरें

सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे मोदी के 10 साल, Bihar में बोले JP Nadda- करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

धमकी भरे आतंकी ईमेल, स्कूली आपातकाल और दहशतजदा छात्र-अभिभावक

Lok Sabha Elections: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से नामांकन दाखिल किया

भारत-चीन है जेनोफोबिक, बाइडेन ने अर्थव्यवस्था को लेकर दिया अटपटा बयान, कहा- बाहरी लोगों से नफरत करने की वजह से ही...