स्पेनिश दिग्गज जावी हर्नांडेज को हुआ कोरोना,इंस्टाग्राम पर डाली ये पोस्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2020

दोहा। स्पेन और बार्सीलोना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जावी हर्नांडेज को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। चालीस साल के जावी कतर के अल-साद क्लब के कोच हैं। उन्होंने शनिवार को बताया कि कतर लीग के नियमों के अनुसार उनका परीक्षण हुआ था जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया, ‘‘ मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं लेकिन जब तब पूरी तरह से अच्छा नहीं हो जाऊं तब तक पृथकवास में रहूंगा।

इसे भी पढ़ें: ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ 2021 की मेजबानी करेगा हरियाणा

जब स्वास्थ्य सेवाओं से अनुमति मिलेगा तब मैं अपनी दैनिक दिनचर्या में लौटने और काम करने के लिए बहुत उत्सुक रहूंगा।’’ लीग की तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज अल-साद की ओर से जारी बयान में कहा कि कि वह अल-खोर के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। शुक्रवार को लीग के फिर से शुरू होने के बाद यह टीम का पहला मुकाबला होगा।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana