पूर्व उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की तबीयत बिगड़ी, Delhi के AIIMS में भर्ती, होगा MRI Scan

By अंकित सिंह | Jan 12, 2026

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एआईएमएस) में भर्ती कराया गया, जहां पिछले सप्ताह दो बार बेहोश होने के बाद उनका एमआरआई किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 10 जनवरी को, जब वे वॉशरूम गए थे, तब उन्हें दो बार बेहोशी का दौरा पड़ा था। एक अधिकारी ने बताया कि आज वे जांच के लिए एआईएमएस गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के लिए भर्ती करने की सलाह दी।

 

इसे भी पढ़ें: Brooklyn के अस्पताल में धारदार हथियार से लैस मरीज को पुलिस ने गोली मारकर ढेर किया


यह ध्यान देने योग्य है कि उपराष्ट्रपति के रूप में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान जगदीप धनखड़ पहले भी कई बार बेहोश हो चुके हैं, जिनमें कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और राजधानी राजधानी शामिल हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। कुछ सप्ताह बाद, सितंबर में, उन्होंने उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव को खाली कर दिया और दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक निजी फार्महाउस में चले गए।

 

इसे भी पढ़ें: UP में अब बनेंगे Semiconductor, योगी कैबिनेट का मास्टरस्ट्रोक, आएगा बंपर निवेश


छतरपुर के गदाईपुर इलाके में स्थित यह फार्महाउस आईएनएलडी नेता अभय चौटाला का है। 22 अगस्त को, धनखड़ ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपतियों को मिलने वाले आधिकारिक आवास का अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

Ajit Doval के बयान पर मचा सियासी घमासान, Mehbooba Mufti बोलीं– गरीब युवाओं को उकसाने की कोशिश कर रहे NSA

PM Modi का Gen Z पर बड़ा बयान, Young Leaders Dialogue में बोले- आपकी सफलता ही भारत की सफलता

Chai Par Sameeksha: क्या इस बार नहीं चल पायेगा Mamata Banerjee का खेला? इतनी परेशान क्यों है TMC?

Shaksgam Valley को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव, CPEC के लिए निर्माण कार्य पर MEA की चेतावनी