उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाश, अमेठी में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

अमेठी (उप्र)। अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पूर्व ग्राम प्रधान का शव बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया। अधिकारी के अनुसार अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के मुकुंद रमई गांव में रविवार रात पूर्व प्रधान जगेश्वर मौर्य (60) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश ने देश में अपने प्रति भावना को बदला, मुख्‍यमंत्री योगी बोले- हमने खानदानी अपराधियों पर भी लगाई लगाम

तिलोई के पुलिस उपाधीक्षक आनन्द कुमार के मुताबिक पूर्व ग्राम प्रधानरविवार शाम से ही घर से गायब थे। उनका शव सोमवार सुबह गांव के निकट नहर के पास मिला। पुलिस उपाधीक्षक ने परिजनों के हवाले से बताया कि पूर्व प्रधान की किसी से दुश्मनी नही थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज