‘लाडकी बहिन योजना’में करीब 2,200 लाभार्थियों के सरकारी कर्मी होने की जानकारी मिली: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे ने शुक्रवार को खुलासा किया कि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन’ योजना का लाभ उठाने वाली 2,200 से अधिक महिलाओं के सरकारी कर्मचारी होने की जानकारी मिली।

तटकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया होगी। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘करीब दो लाख आवेदनों की जांच के दौरान 2,289 आवेदक ऐसे थे, जो सरकारी कर्मचारी होते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना का लाभ उठा रही थीं। यह जानकारी मिलने के बाद ऐसे लाभार्थियों को योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है।’’

तटकरे ने कहा कि सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को लाडकी बहन योजना का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए आवेदनों की जांच जारी रहेगी। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए नवंबर 2024 में होने वाले चुनावों से पहले, राज्य की ‘महायुति’ सरकार ने अगस्त 2024 में यह योजना शुरू की थी। इसके तहत 21-65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक राशि दी जाती है। हालांकि, सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका