पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2021

श्रीनगर। पीडीपी के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बुधवार को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गये। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद बेग पार्टी में शामिल हो गये। बेग ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से ही की थी। प्रवक्ता ने बताया कि लोन ने बेग को एक बार फिर से घर वापस आने और उस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया, जहां से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। उन्होंने बेग से कहा कि समय की जरूरत है कि उनके जैसे लोग जम्मूम कश्मीर की भलाई के लिए अपने अनुभव, विशेषज्ञता, ज्ञान साझा करें। बेग ने कहा कि उन्हें पार्टी का हिस्सा बनते हुए खुशी हुई है।

प्रमुख खबरें

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार

Uttar Pradesh: कांग्रेस और सपा के डीएनए में है राम द्रोह, इंडी गठबंधन पर CM Yogi का बड़ा वार

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा

T20 Word Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, जानें विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्या कहा?