सेक्सटॉर्शन में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के चार आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

सेक्सटॉर्शन में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई की जिसमें पीड़ित ने कहा था कि साइबर जालसाजों ने फर्जी अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उससे कथित तौर पर 1.2 लाख रुपये की ठगी की।

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के सीकर से चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर कथित तौर पर साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने का आरोप है। उन्होंने बताया कि समीर, रूप किशोर, श्रवण और मनोज सभी सीकर के रहने वाले हैं। साइबर अपराधी अभी पकड़े नहीं गए हैं।

एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि धोखाधड़ी के लिए समीर और श्रवण के बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया और रूप किशोर और मनोज ने साइबर जालसाजों को इन खातों की व्यवस्था करने में मदद की।

उन्होंने बताया कि इसके लिए श्रवण, समीर और रूप किशोर को 3,000 रुपये तथा मनोज को 6,000 रुपये मिले थे। एसीपी ने कहा, हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और मुख्य साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता