Thane district में कंपनी के प्रबंधक पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2023

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 15 फरवरी को एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ निरीक्षक किशोर शिरसात ने कहा कि सुरेंद्र मौर्य नामक व्यक्ति पर लोहे के डंडों से हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद अपराध शाखा इकाई-3 ने आरोपियों से पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें: Punjab Vigilance Bureau ने एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मौर्य एक कंपनी में मैनेजर हैं और उन्होंने (आरोपियों ने) इस कंपनी में फर्नीचर की आपूर्ति का ठेका गंवा दिया था, जिसके कारण उनपर हमला हुआ। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी का मानना ​​था कि करार रद्द होने में मौर्य की भी कुछ भूमिका थी। अधिकारी ने कहा कि मानपाड़ा पुलिस मामले की आगे जांच करेगी।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना