Punjab Vigilance Bureau ने एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

bribe
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बठिंडा तलवंडी साबो थाने में तैनात जगतार सिंह को एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायतकर्ता ने विभाग से संपर्क कर आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारी ने एक मामले में उसकी मदद करने के लिए रिश्वत के रूप में 20,000 रुपये मांगे थे।

चंडीगढ़। पंजाब के सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि बठिंडा तलवंडी साबो थाने में तैनात जगतार सिंह को एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायतकर्ता ने विभाग से संपर्क कर आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारी ने एक मामले में उसकी मदद करने के लिए रिश्वत के रूप में 20,000 रुपये मांगे थे।

इसे भी पढ़ें: Kartavyapath : अमृतकाल में नारी के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ता भारत

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई पहले पांच हजार रुपये ले चुका था और बाकी पैसे देने को कह रहा था। बठिंडा रेंज की एक सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और अधिकारी को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। एएसआई के खिलाफ बठिंडा रेंज के सतर्कता थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़