पंजाब में हवाला लेन-देन, हथियार तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

पंजाब पुलिस ने हवाला लेन-देन और हथियार तस्करी के आरोप में चंडीगढ़ में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा, अवैध हथियार और हवाला नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं।

यादव के अनुसार, आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ बाबा, हरदीप सिंह, राजबीर सिंह उर्फ गुल्लू और अर्सल सिंह उर्फ रसाल सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चार ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल, पांच मैगजीन और 3.05 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अमृतसर के घरिंडा थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा पार तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं