दक्षिण कन्नड़ के कड़ाबा में एक विद्यालय में कक्षा की छत गिरने से चार छात्राएं घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2024

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कड़ाबा तालुक के कुन्तूर में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल में एक कमरे की छत गिर जाने से चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर कड़ाबा तालुक के कुन्तूर में स्थित इस सरकारी विद्यालय में एक कमरे की छत गिरने से सातवीं कक्षा की चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

विद्यालय में मरम्मत एवं निर्माण कार्य भी चल रहा है। सूत्रों के अनुसार घायल छात्राओं की पहचान फातिमा सुहाना, रश्मि, दिक्षिता और यशमिता के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दुर्घटना पर नाराज अभिभावकों ने जिला प्रशासन एवं शिक्षकों की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने विद्यालय के प्राचार्य एवं स्कूल के निर्माण कार्य में लगे जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या