एम्स्टर्डम में देर रात हुई चाकूबाजी की घटना, एक की मौत; चार घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2021

एम्स्टर्डम। एम्सटर्डम में शुक्रवार रात को हुई चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि उसने संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार सुबह जारी बयान में कहा कि टीम सभी विकल्पों को खुला रख मामले की जांच कर रही है लेकिन अबतक हमले के पीछे आतंकवादी उद्देश्य होने के संकेत नहीं मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: खुशनुमा हुआ व्हाइट हाउस का माहौल, धिकतर ने उतारे मास्क, गले मिलने का दौर शुरू

पुलिस ने बताया कि हमले में घायल चार पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर 29 वर्षीय है। उसके बारे में इतनी जानकारी दी गई है कि वह एम्स्टर्डम के नजदीक एम्स्तेलवीन का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी की घटना जहां पर हुई वहां पर कई बार और रेस्तरां है लेकिन कोरोना वायरस की पाबंदी की वजह से वे बंद थे।

प्रमुख खबरें

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya