हरियाणा में कोरोना से चार और लोगों की मौत, 153 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2021

चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,581 हो गई। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,993 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव, रोहतक, रेवाड़ी और पंचकूला जिलों में एक-एक मरीज की मौत होने की सूचना है। 

 

इसे भी पढ़ें: Unlock-5 का 111वां दिन: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- टीकाकरण में प्रतिकूल असर के केवल 0.18 प्रतिशत मामले आए हैं


इसके अनुसार जिन जिलों से नए मामले सामने आये हैं उनमें गुरुग्राम के 31, पंचकूला के 25 और फरीदाबाद के 19 मरीज हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगी?1,837 हैं जबकि अभी तक 2,61,751 मरीज ठीक हो गए हैं और स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Telangana: माकपा एक को छोड़कर सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी

Indonesia के जावा द्वीप में 6.1 तीव्रता का Earthquake, किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं

चुनावी बांध ‘ घोटाले ’ में जवाबदेही तय करने की जरुरत : Prashant Bhushan

Manipur के मुख्यमंत्री ने बिष्णुपुर जिले में सुरक्षाबलों पर हमले की निंदा की