हरियाणा में कोरोना से चार और लोगों की मौत, 153 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2021

चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,581 हो गई। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,993 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव, रोहतक, रेवाड़ी और पंचकूला जिलों में एक-एक मरीज की मौत होने की सूचना है। 

 

इसे भी पढ़ें: Unlock-5 का 111वां दिन: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- टीकाकरण में प्रतिकूल असर के केवल 0.18 प्रतिशत मामले आए हैं


इसके अनुसार जिन जिलों से नए मामले सामने आये हैं उनमें गुरुग्राम के 31, पंचकूला के 25 और फरीदाबाद के 19 मरीज हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगी?1,837 हैं जबकि अभी तक 2,61,751 मरीज ठीक हो गए हैं और स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी