हरियाणा में कोविड-19 से चार की और मौत, 623 नए पॉजिटिव मिले, 920 ठीक भी हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, वहीं संक्रमण के 623 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,254 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि फरीदाबाद में दो मरीजों की मौत, जबकि एक-एक मरीज की मौत अंबाला और नूह में हुई। इसमें बताया गया है कि इससे हरियाणा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, जिनमें से 131 मरीजों की मौत फरीदाबाद में और 122 की मौत गुरुग्राम में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और कविता देवी को दिया बड़ा जिम्मा, खेल विभाग में मिला ये पद

बुलेटिन में बताया गया है कि जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं, उनमें फरीदाबाद (184), गुरुग्राम (77), अंबाला (48), रोहतक (43), सोनीपत (36), रेवाड़ी (32), पंचकूला (34) और हिसार (28) शामिल हैं। उचाराधीन मरीजों की संख्या 6,497 है जबकि 27,340 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। बुधवार से 920 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 79.82 प्रतिशत है जबकि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 24 दिन है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला