हरियाणा में कोविड-19 से चार की और मौत, 623 नए पॉजिटिव मिले, 920 ठीक भी हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, वहीं संक्रमण के 623 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,254 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि फरीदाबाद में दो मरीजों की मौत, जबकि एक-एक मरीज की मौत अंबाला और नूह में हुई। इसमें बताया गया है कि इससे हरियाणा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, जिनमें से 131 मरीजों की मौत फरीदाबाद में और 122 की मौत गुरुग्राम में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और कविता देवी को दिया बड़ा जिम्मा, खेल विभाग में मिला ये पद

बुलेटिन में बताया गया है कि जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं, उनमें फरीदाबाद (184), गुरुग्राम (77), अंबाला (48), रोहतक (43), सोनीपत (36), रेवाड़ी (32), पंचकूला (34) और हिसार (28) शामिल हैं। उचाराधीन मरीजों की संख्या 6,497 है जबकि 27,340 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। बुधवार से 920 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 79.82 प्रतिशत है जबकि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 24 दिन है।

प्रमुख खबरें

फैंस को लगा बड़ा झटका: Avatar 3 के साथ रिलीज नहीं हुआ Avengers: Doomsday का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

अखिलेश यादव को उपदेश नहीं देना चाहिए...सपा प्रमुख को लेकर ऐसा क्यों बोले केशव प्रसाद मौर्य

Red Fort blast: नसीर बिलाल से और एक हफ्ते होगी पूछताछ, सोयब को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Bridal Shopping List: अब दुल्हन शॉपिंग की टेंशन खत्म! कपड़ों से मेकअप तक, यहां पाएं पूरी लिस्ट