Social Media Apps, गेम खेलने के लिए चालू सिम कार्ड वियतनाम भेजने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया ऐप के लिए वियतनाम में चालू सिम कार्ड भेजने और भारत में प्रतिबंधित क्रिप्टोकरेंसी ऐप पर भुगतान प्राप्त करने के आरोप में यहां चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा) उषा रंगनानी ने बताया कि आरोपी ऐसे लोगों के नाम पर सिम कार्ड जारी करवाते थे, जिनमें से अधिकांश दिहाड़ी मजदूर थे। उन्होंने बताया कि आरोपी इन लोगों को मामूली रुपये देकर उनके नाम पर सिम जारी करवाते थे।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सिम कार्ड को वियतनाम में रहने वाले लोगों को अधिक कीमत पर बेच दिया जाता था, जिनका इस्तेमाल गेमिंग और सोशल मीडिया ऐप के लिए उपयोग किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक ऐसे चीनी क्रिप्टोकरेंसी ऐप पर पैसे प्राप्त करते थे, जिसे हाल में भारत में प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से 500 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आईजीआई कार्गो टर्मिनल पर एक कूरियर कंपनी के प्रबंधक की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी। रंगनानी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान के रहने वाले अनिल कुमार (20) और आगरा के रहने वाले मुकुल कुमार (22), हेमंत (26) और कन्हैया गुप्ता (29) के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या