By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2025
असम के नलबाड़ी जिले में एक स्कूल में क्रिसमस समारोह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सजावटी वस्तुओं में तोड़फोड़ करने और दुकानों में त्योहारी सामान को नुकसान पहुंचाने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल से जुड़े चार लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना बुधवार को घटी थी, जब आरोपियों ने बेलसोर थाना क्षेत्र के पनिगांव गांव में स्थित सेंट मैरी स्कूल में घुसे और क्रिसमस समारोह के लिए इस्तेमाल की गई सजावटी वस्तुओं को कथित तौर पर नष्ट कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “स्कूल में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे गैरकानूनी रूप से परिसर में घुसे थे।” उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बाहरी सजावट, लाइट, गमलों और अन्य वस्तुओं में तोड़फोड़ की और कुछ वस्तुओं में आग लगा दी।
अधिकारी ने कहा, “बेलसोर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है। हम घटना में शामिल कुछ और लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विहिप नलबाड़ी जिला सचिव भास्कर डेका, जिला उपाध्यक्ष मानस ज्योति पाटगिरी और सहायक सचिव बीजू दत्ता के साथ-साथ बजरंग दल के जिला संयोजक नयन तालुकदार के रूप में हुई है।