पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के चार लोगों घर में मृत मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना के मयूर विहार कॉलोनी में एक परिवार के चार लोग अपने घर में मृत पाये गये हैं। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक एवं प्रॉपर्टी डीलर राजीव सूद घर में नहीं मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा ने बताया कि हत्या के लिये तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान सूद की पत्नी सुनीता, बेटा आशीष, बहू गरिमा एवं 13 साल के पोते के रूप में पहचान की गयी है। 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे पंजाब के किसानों को केंद्र ने 3 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाया

उन्होंने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब गरिमा के पिता उससे मिलने पहुंचे। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की संभावना से इंकार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूद की कार भी मिली है। यह पास के साउथ सिटी इलाके में एक स्थान पर खड़ी थी। वाहन जला हुआ मिला था हालांकि, इसमें कोई नहीं था। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा