कामखेड़ा बालाजी दर्शन कर लौट रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

By दिनेश शुक्ल | Feb 03, 2021

राजगढ़।  मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम खेजड़खो के भील समाज के लोग मंगलवार को राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने ट्रेक्टर-ट्राॅली में सवार होकर जा रहे थे। तभी राजस्थान सीमा में मनोहर थाना क्षेत्र से लगे घाट पर असंतुलित होकर वाहन पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत होने की हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन मुस्कान के तहत अनूपपुर जिले के 27 नाबालिक पुलिस ने ढूंढे

मलावर थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर ने बताया कि ग्राम खेजड़खो के भील समाज के लोग राजस्थान में कामखेड़ा मंदिर के दर्शन करने ट्रेक्टर-ट्राॅली में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान मनोहर थाना क्षेत्र सीमा में घुमावदार मोड़ पर वाहन असंतुलित होकर पलट गया और उसमें चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रमुख खबरें

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय

स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, ICC ODI रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को पछाड़ा

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला