ऑपरेशन मुस्कान के तहत अनूपपुर जिले के 27 नाबालिक पुलिस ने ढूंढे

Operation Muskan
दिनेश शुक्ल । Feb 3 2021 11:14AM

ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत देश के विभिन्न राज्यों से पुलिस ने 27 नाबालिको ढूढ़ कर उनके घर पहुंचाया है। इस दारौन पुलिस अन्य राज्यों के शहरों सिलवासा, वलसाड गुजरात, इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, मुम्बई महाराष्ट्र, हैदराबाद से 11 एवं मध्य प्रदेश के जिलों से 16 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु 06 से 31 जनवरी तक ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया गया था। जो विगत कई वर्षो से लापता थे। वही देश के विभिन्न राज्योंं में पुलिस टीम भेंजकर  अनूपपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 27 नाबालिकों को ढूढ़ कर उनके घर पहुंचाया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश होगा ऑनलाइन बजट पेश करने वाला देश का पहला राज्य

पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने मंगलवार को बताया कि ऐसे नाबालिग बालक/ बालिकाएं जो विगत कई वर्षो से लापता थे, उन्हे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत देश के विभिन्न राज्यों से पुलिस ने 27 नाबालिको ढूढ़ कर उनके घर पहुंचाया है। इस दारौन पुलिस अन्य राज्यों के शहरों सिलवासा, वलसाड गुजरात, इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, मुम्बई महाराष्ट्र, हैदराबाद से 11 एवं मध्य प्रदेश के जिलों से 16 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसके लिए सायबर सेल की मदद से संबंधित थाने की टीम गठित कर दस्तयाबी की गई।

 

इसे भी पढ़ें: कोचिंग को निकली नाबालिग नहीं पहुँची घर, परिजनों ने करवाया अपहरण का केस दर्ज

उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली अनूपपुर से 06, थाना चचाई से 05, थाना कोतमा 04, थाना भालूमाड़ा 01, थाना रामनगर 02, थाना राजेन्द्रग्राम 02 थाना अमरकंटक 03 एवं थाना करनपठार से 04 नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है। सर्वाधिक 12 नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी अनुभाग अनूपपुर से की गई जिसमें एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं सायबर सेल से  राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की मुख्य भूमिका रहीं। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़