63 हजार करोड़ की डील ले उड़ा फ्रांस? रूस-अमेरिका देखते रह गए

By अभिनय आकाश | Feb 13, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के बाद अमेरिका के दौरे पर पहुंच  गए। जहां उनका जोरदार स्वागत भी हुआ है। इससे पहले पीएम मोदी के पेरिस प्रवास के दौरान भारत-फ्रांस अडवांस्ड मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) और स्मॉल मॉड्यूल रिएक्टर साझा तौर पर विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ गए हैं। वहीं खबरों के अनुसार फ्रांस ने भारत को 63 हजार करोड़ की मेगा डील का ऑफर दिया है। इस डील के तहत न्यूक्लियर पावर एयरक्राफ्ट करियर यानी एनपीएसी बनाया जाएगा जो भारत की नौसेना को एक नया आयाम देगा। ये डील अप्रैल 2025 तक फाइनल हो सकती है। खास बात ये है कि ये गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील होगी। यानी भारत और फ्रांस की सरकारें सीधे इसमें शामिल होंगी। 

इसे भी पढ़ें: हमारे यहां पिनाका देखें और यूज करें, सबको हथियार देने वाले फ्रांस को पीएम मोदी ने दिया न्यौता

आपको बता दें कि एयरक्राफ्ट करियर एक विशाल युद्धपोत होता है जो समुंद्र में तैरते हुए एक फ्लाइंग एयरबेस की तरह काम करता है। इससे फाइटर जेट्स उड़ान भर सकते हैं और वहीं पर लैंड भी कर सकते हैं। फ्रांस द्वारा प्रस्तावित ये एयरक्राफ्ट करियर 75 हजार टन का होगा जिसे जरूरत पड़ने पर 78 हजार टन तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसकी लंबाई 305 मीटर और चौड़ाई 79 मीटर होगी। इसमें 17 स्क्वायर मीटर का फ्लाइंग डिक होगा जिसमें 30 राफेल जेट और 6 मीडियम हेलीकॉप्टर आसानी से तैनात किए जा सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारतवंशी तुलसी खुफिया निदेशक बनीं, PM मोदी ने अमेरिका में लैंड करते ही की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को डिफेंस, सिविल न्यूक्लियर एनर्जी और स्पेस सेक्टर में सहयोग पर विस्तार से मंथन किया। भारत-फ्रांस ने साथ मिलकर नए और आधुनिक परमाणु रिएक्टर डिवेलप करने की योजना बनाई। दोनों देशों ने स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) और अडवांस्ड मॉड्यूलर रिएक्टर (एएमआर) पर सहयोग करने के लिए एक समझौता किया। यह भी तय किया कि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में ट्रेनिग और शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi  

प्रमुख खबरें

Winter Recipes । 30 मिनट में घर पर बनाएं Tarragon Chicken Stock Pasta, सर्दियों की शामें होंगी सुकून भरी

बापू की भावनाओं पर कौन सी ताकत पड़ गई भारी? PM मोदी ने इतिहास की ऐसी-ऐसी परतें खोलीं, पूरी संसद बजाने लगी तालियां

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद