भीषण विस्फोट के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति जाएंगे लेबनान, बढ़ा रहे मदद का हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2020

पेरिस। बेरूत में हुए भीषण धमाके के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों बृहस्पतिवार को लेबनान की यात्रा पर जा रहे हैं। मैक्रों के कार्यालय ने बुधवार को असोसिएटेड प्रेस को बताया कि फ्रांसीसी नेता लेबनान के नेताओं से मिलेंगे। इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने कहा, कोरोना वायरस के बाद से अमेरिका ने बदला चीन के प्रति अपना रवैया

लेबनान पूर्व में फ्रांस से संरक्षण में रह चुका है और दोनों देशों के बीच करीबी राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते हैं। बेरूत में मंगलवार को हुए भीषण धमाके में कम से कम 100 लोगों की मौत और हजारों लोगों के घायल होने के बाद फ्रांस वहां कई टन राहत सामग्री और आपातकालीन कर्मियों को भी भेज रहा है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं है। यह इस शहर में अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट था। इस विस्फोट के बाद कई देशों ने लेबनान को मदद भेजी है।

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित