फ्रांस की रक्षा मंत्री ने (विमान) वाहक आक्रामक दल को किया रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2019

नयी दिल्ली। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस ने विमान वाहक चार्ल्स डी गॉल पर वाहक आक्रामक दल को रवाना किया है। यहां फ्रांसीसी दूतावास ने बुधवार को यह जानकारी दी। दूतावास ने बताया कि (विमान)वाहक आक्रामक दल कई महीनों की अभियानगत तैनाती के लिए तुलों बंदरगाह से रवाना हुआ। दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘2000 से अधिक महिलाएं और पुरूष चार्ल्स डी गॉल पर सवार हुए। इस विमान वाहक ने एक बड़े रखरखाव एवं मरम्मत के तहत 18 महीने गोदी में बिताया और अपनी हथियार प्रणाली को उन्नत किया।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश ने UN से कहा, म्यामांर से आये और रोहिंग्याओं को पनाह नहीं दे सकते

यह अब 30 राफेल लड़ाकू विमान और दो हावेकेयी हवाई शीघ्र चेतावनी एवं नियंत्रण विमान को ले जा सकता है।’’बयान के अनुसार मंत्री इस विमान वाहक के रवाना होने से पहले उस पर थीं। उसकी अभियानगत तैनाती कई महीनों की है।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ पूर्ण एकजुटता जतायी

बयान में कहा गया है, ‘‘ क्लीमेंसू मिशन के नाम से जाने वाले इस वाहक आक्रामक दल को पूर्वी भूमध्यसागरीय और लेवांट क्षेत्र में वायु और नौसैन्य अभियानों में हिस्सा लेने के लिए तैनात किया गया है ताकि वह अपने यात्रा मार्ग के बारे जानकारी बढ़ा सके। उसका दूसरा उद्देश्य यूरोपीय सहयोग को बढ़ाना तथा सामरिक साझेदारी को मजबूत करना है जो फ्रांस की मध्यपूर्व और हिंद महासागर में है।’’

प्रमुख खबरें

बंगाल में बाबरी की गूंज, निलंबित TMC विधायक ने मस्जिद की रखी नींव, BJP का CM ममता पर तीखा वार

2 साल 20 मैच का सूखा खत्म! टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

IndiGo की मनमानी पर UBT सांसद का तीखा प्रहार, एकाधिकार नहीं, यह सरकार की नाकामी है

कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं, पहलगाम-दिल्ली हमलों पर सीएम अब्दुल्ला ने कही बड़ी बात