फ्रांस की विंची लंदन के गैटविक हवाई अड्डे में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2018

पेरिस। फ्रांस के विंची हवाई अड्डे ने ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे गिटविक की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है। बृहस्पतिवार को की गयी इस घोषणा के अनुसार यह सौदा 2.9 अरब पौंड (3.67 अरब डालर) में हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें- ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी के बाद अब इंडोनेशिया में भयानक महामारियों का खतरा

 

विंची अगले साल की पहली छमाही में गैटविक की 50.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लेगी। हवाई अड्डे की 49.99 फीसदी की शेष हिस्सेदारी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर्स पार्टनर्स के पास ही रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें- सरप्राइज विजिट पर अमेरिकी सैनिकों से मिलने पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया

गिटविक हवाई अड्डा यूरोप का आठवां सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा दुनिया की सबसे व्यस्त एकल हवाई पट्टी का परिचालन करता है। 2017 में इस हवाई अड्डे ने एक दिन में 950 उड़ानों का विश्व कीर्तिमान बनाया था। विंची एयरपोर्ट्स के प्रमुख निकोलस नोटबर्ट ने कहा कि इस सौदे से विंची एयरपोर्ट्स के पूरे नेटवर्क को गैटविक के विश्व स्तरीय प्रबंध और परिचालन की श्रेष्ठताओं का लाभ मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha election 2024 के लिए Srinagar तैयार, इन मुद्दों पर हो रही सियासत

President Murmu ने शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी का दौरा किया

स्वागत नहीं करोगे आप हमारा! 5 साल बाद यूरोप के दौरे पर जिनपिंग, मोदी के दोस्त मैक्रों क्यों नहीं रिसीव करने पहुंचे?

Margaj Ganesh Idol: सही दिशा और सही स्थान पर रखें गणेश जी की ये मूर्ति, सुख-समृद्धि के साथ बना रहेगा सद्भाव