नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का मुंबई में भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2021

मुंबई। पुलिस ने मुंबई के साकीनाका इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सहार थाने की पुलिस ने एनआईवीआर कॉरपोरेशन पार्क स्थित कथित कंपनी केकार्यालय पर छापा मारा जिसपर आरोप है कि वह हवाईर अड्डे पर कैटरिंग सेवा में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य ढांचे को कर रहे मजबूत : गहलोत

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया मंच पर नौकरी का विज्ञापन दिया था और बेरोजगारों से पंजीकरण के नाम पर राशि वसूलते थे। अधिकारी ने बताया कि फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब कैटरिंग सेवा कंपनी के प्रबंधन ने देखा कि फर्जी कंपनी उसकी कंपनी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है और इसकी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया